Press Club Mandi

7 अप्रैल, 2002 को मंडी प्रेस क्लब की स्थापना की गई है।
प्रेस क्लब मंडी की स्थापना के लिए पहली बैठक की गई थी जिसमें सदस्यता और संविधान बनाने के बारे में निर्णय लिया गया। इसी बैठक में अधिवका श्री रवि राणा शाहीन की अध्यक्षता में हेमकांत कात्यायन व डीपी गुप्ता पर आधारित 3 सदस्यीय संविधान समिति गठित की गई थी।
पहली गवर्निंग काउंसिल का विधिवत चुनाव 19 अप्रैल को हुआ था। अनेकों बार गवर्निंग काउंसिल का चुनाव सर्वसम्मति से ही हुए है।पहली कार्यकारिणी मेंजिसकी पहली कार्यकारिणी के प्रधान स्वर्गीय श्री हेमकांत कात्यायन ,उपप्रधान श्री डी पी गुप्ता, श्री मुरारी शर्मा महासचिव, श्री राजीव पथरिया कोषाध्यक्ष, श्री रमेश यादव सह सचिव , श्री देश राज व श्री अजय शर्मा सदस्य पहली कार्यकारिणी के पदाधिकारी चुने गए थे।लेकिन वर्ष 2005, 2011 और 2025 में मतदान से चुनाव किया गया है।
वर्ष 2011 के बाद प्रेस क्लब में लगातार सर्वसहमति से कार्यकारिणी के सदस्य चुने जाते रहे । लेकिन वर्ष 5 अक्टूबर 2024 को प्रेस क्लब मंडी की आमसभ में हाउस में सभी ने प्रेस क्लब मंडी के चुनाव लोकतांत्रिक प्रणाली से करवाने की आवाज बुलंद हुई और शांति पूर्वक प्रेस क्लब मंडी के चुनाव , प्रशासनिक सेवाधिकारी श्री बीआर कोंडल ,चुनाव अधिकारी और राजमल सह चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में सफलतापूर्क सम्पन्न हुए । जिसमें श्री सुभाष ठाकुर को अध्यक्ष ,श्रीमती मोनिका ठाकुर उपाध्यक्ष ,हंसराज सैनी सचिव तथा भगत सिंह गुलेरिया कोषाध्यक्ष लोकतांत्रिक प्रणाली के माध्यम से चुना गया है।
प्रेस क्लब मंडी की नई कार्यकारिणी द्वारा 7 अप्रैल 2025 को पहली बार प्रेस क्लब मंडी का स्थापना दिवस सभी सदस्यों द्वारा धूमधाम से मनाया गया उसके बाद अध्यक्ष मंडल में शामिल खेमचंद शास्त्री, मुरारी शर्मा व डीपी गुप्ता द्वारा प्रेस क्लब के गठन से लेकर भवन निर्माण के संबंध में जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई। वरिष्ठ पत्रकार राधा कृष्ण वर्मा, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मोनिका ठाकुर और मुकेश ठाकुर ने भी इस वक्त अपने विचार व्यक्त किये। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए शपथ लेकर कार्यभार संभाला।
जिसमें अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने चुनावों से पूर्व प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को यह आश्वासन दिया गया था कि प्रेस की वेवसाईट बनाई जाएगी ताकि प्रेस क्लब की सारी गतिविधियों का ब्यौरा , तथा सभी सदस्यों की जानकारियां वेबसाइट में उपलब्ध रखी जा सके।
जिसमें प्रेस मंडी की सभी कार्यवाही को प्रेस क्लब की वेवसाईट में हमेशा अपलोड की जाती रहेगी ताकि प्रेस क्लब की सभी गतिविधियां पारदर्शिता बनी रहे।
प्रेस क्लब मंडी का पूरा इतिहास अभी जारी …..
अध्यक्ष का संदेश

मीडिया क्षेत्र में मेरा ढाई दशक का अनुभव और उतारचढ़ाव वास्तव में प्रेरणादायक हैं। मैने अपने करियर की शुरुआत दिव्या हिमाचल से की और बाद में अमर ज्वाला साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया। मैने ईमानदारी और निष्पक्षता और अपने सिद्धांतों के साथ काम करने की प्रतिबद्धता ने इस क्षेत्र में सफर को सफल बनाया है।
ढाई वर्षों के सफर में नवीनतम उपलब्धि, प्रेस क्लब मंडी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होना, यह हमारे प्रेस क्लब के हित के लिए कार्य करने का सौभाग्य प्रेस क्लब के बुद्धिजीवियों द्वारा मुझे सौंपा हुआ है।
मैं विश्वास दिखाता हूं कि अपने कार्यकाल में प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के लिए संवैधानिक नियमों के पालन कर आगे बढूंगा , प्रेस क्लब की बेहतरी और सदस्यों के हितों की बेहतरी के लिए नियमों से हटकर कार्यक्रम पड़ा तो भी करूंगा ।
हमारे साथी पत्रकारों और समुदाय के बीच आपकी प्रतिष्ठा और सम्मान में कोई कमी नहीं आने के लिए कार्य करूंगा।
मीडिया की भूमिका समाज में बहुत महत्वपूर्ण है, और आपकी जिम्मेदारी है कि आप निष्पक्ष और सटीक जानकारी प्रदान करें। आपकी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ, आप निश्चित रूप से प्रेस क्लब मंडी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी आप सभी सम्मानित सदस्यों को शुभकामनाएं