प्रेस क्लब मंडी में मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने शिरकत की ओर नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। जिसमें उपप्रधान मोनिका ठाकुर,सचिव हंस राज सैनी, कोषाध्यक्ष भगत सिंह गुलेरिया को शपथ दिलाई।
हालांकि प्रधान पद की शपथ सात अप्रैल को सुभाष ठाकुर ने ले ली थी। इस समारोह में फाउंडरमेंबर बीरबल शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को अपने संबोधन में प्रेस क्लब के इतिहास पर प्रकाश डाला और किस तरह से प्रेस भवन निर्माण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है नई कार्यकारिणी निष्ठा से काम करेगी। हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलते रहेंगे ।फाउंडरमेंबर डीपी गुप्ता ने भी नवनियुक्त कार्यकारणी को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रेस क्लब का इतिहास संघर्ष भरा रहा हैं और आगे भी संघर्ष भरा ओर चुनौतियों भरा रहेगा। अधूरे निर्माण कार्य को शृंगार करवाना, अन्य गतिविधियों में आगे आना जैसी कई कार्यों को अमलीजामा पहनाना होगा। उधर प्रेस क्लब मंडी के पूर्व प्रधान अंकुश सूद ने मुख्यातिथि से अनुरोध किया है कि इस प्रेस क्लब को सरकार, नेताओं, ओर प्रशासन से आर्थिक रूप से सहायता मिलती रही हैं, लेकिन अभी भी प्रशासन से आर्थिक सहायता की आवश्यकता हैं, ताकि प्रेस क्लब की विभिन्न जरूरतों को पूरा किया जा सके। वहीं नवनिर्वाचित प्रधान सुभाष ठाकुर ने मुख्यातिथि को इस शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति होने पर आभार जताया और कहा कि प्रेस क्लब को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह से प्रयास किए जाएंगे। प्रेस क्लब की वेब साईट का काम भी पचास प्रतिशत पूरा हो चुका हैं। इस भवन को पूरा करने के लिए जो धनराशि की जरूरत हैं उसके लिए दिन रात काम किया जाएगा। इसके अलावा भी पत्रकारों के हितों के लिए बहुत से काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी का गठन किया गया हैं उनको भी काम बांटे जाएंगे ताकि सभी साथ मिलकर प्रेस क्लब को आगे बढ़ाने का प्रयास करें। उधर अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे बहुत हर्ष है कि प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने का अवसर मिला है। उन्होंने का की प्रदेश के करीब आठ जिलों में काम कर चुका हूं, लेकिन प्रेस क्लब के समारोह में पहली बार मुख्यातिथि के रूप में शिरखत की हैं और उन्होंने विश्वाश जताया है कि प्रेस क्लब के लिए हर तरह से मदद की जाएगी। नवनिर्वाचित उपप्रधान मोनिका ठाकुर ने इस समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। पूर्व कोषाध्यक्ष डीसी वर्मा ने कार्यवाही की शुरुआत की। इस मौके पर जिला लोक संपर्क अधिकारी हेमंत कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मुरारी शर्मा, फाउंडर मेंबर खेमचंद शास्त्री, राधा कृष्ण वर्मा,दीपेंद्र मांटा, अमन अग्निहोत्री,पुरूषोतम शर्मा, मनोनीत वरिष्ठ उपप्रधान रूप लाल कौंडल, मनोनीत उपप्रधान विनोद राणा, मनोनीत उपप्रधान सरोज ठाकुर,मनोनीत सह सचिव सुरेंद्र शर्मा,डिप्टी एडवाइजर सोनिया शर्मा, प्रेस सचिव राकेश शर्मा, एग्जीक्यूटिव मेंबर एग्जीक्यूटिव मेंबर नरेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, त्रिपुरारी संख्यान, बालक राम, लतेश शर्मा,वनिता,धर्मवीर, हंस राज, साधारण सदस्यों में मुकेश ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, केपी पंजाला, यश राज, गौरव वर्मा, अजय रंगडा़ , मुकेश मेहरा, दीक्षा ठाकुर, आशा ठाकुर, राकेश ठाकुर, कुशल ठाकुर, हिमांशु, युगल आदि मौजूद रहे।