शिमला, 23 अप्रैल- प्रेस क्लब मण्डी की नवगठित कार्यकारिणी ने क्लब के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू तथा उनके प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान से भंेट की और उन्हें कार्यकारिणी की गतिविधियों से अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर तथा उनकी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं विकासात्मक कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में प्रेस की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रेस के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध रहता है तथा उनकी प्रत्येक समस्याओं के हल के लिए सरकार हमेशा प्रयासरत रहती है।

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भी मण्डी प्रेस क्लब को बधाई दी तथा कहा कि वह शीघ्र ही हर जिले का दौरा कर प्रेस के लोगों से मिलेंगे और उनसे संवाद स्थापित करेंगे ।

प्रेस क्ल्ब के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने क्लब की मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया तथा प्रेस क्लब के आधेअधूरे भवन के लिए 22 लाख रुपए की धनराशि की मांग के लिए प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री को सौंपा है, मुख्यमंत्री ने हर संभव प्रेस क्लब मंडी के आधेअधूरे भवन निर्माण को पूरा करने के लिए जितनी धनराशि खर्च होगी उसे जारी किया जाएगा । अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने मुख्यमंत्री को विभिन्न समस्याओं पर चर्चा भी की।
इस अवसर पर सिराज कांग्रेस कमेटी के सचिव जगदीश रैडडी, क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी रूप उपाध्याय, देवेन्द्र मांटा, रजनीश हिमालयन, रूप लाल कौंडल, नरेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।

माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ मुलाकात का अनुभव:
मंडी प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ पहली मुलाकात एक यादगार अनुभव रहा। इस मुलाकात को संभव बनाने में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री नरेश चौहान , मुख्यमंत्री के निजी सचिव और जनसंपर्क विभाग के निर्देशक आईएएस श्री राजीव कुमार और बड़े भाई श्री जगदीश रेडी सिराज से कांग्रेस वरिष्ठ नेता , जीवन ठाकुर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोगिंदनगर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात में शामिल , अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, सीनियर उपाध्यक्ष रूपलाल कोंडल, दीपेंद्र मांटा पैटर्न, मुख्य सलाहकार रजनीश हिमालियन, नरेंद्र शर्मा कार्यकारिणी सदस्य , ज्वांइट सचिव सुरेंद्र शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार रूप उपाध्याय भी शामिल रहे। इस दौरान हमने माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ मंडी प्रेस क्लब के उद्देश्यों और लक्ष्यों पर चर्चा की। हमारा सामूहिक प्रयास मंडी प्रेस क्लब को एक मजबूत और सशक्त मंच बनाने का है, जहां पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों को अपने विचारों और रचनात्मकता को प्रकट करने का अवसर मिले।
इस मुलाकात से हमें नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है, और हम माननीय मुख्यमंत्री जी के समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं। हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और अधिक मेहनत और समर्पण के साथ काम करेंगे।
प्रेस क्लब मंडी के सभी सदस्यों के साथ मिलकर क्लब को नई बुलंदियों पर पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *