प्रेस क्लब मंडी की कार्यकारिणी की पहली बैठक संपन्न, पत्रकारों के हित में लिए कई अहम फैसलेमंडी, 23 मई: प्रेस क्लब मंडी की कार्यकारिणी की पहली बैठक शुक्रवार को रामनगर स्थित प्रेस भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने की। बैठक में पत्रकारों के कल्याण और क्लब की आगामी गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से हुई पूर्व भेंट पर भी चर्चा की गई, जिसमें पत्रकारों के लिए कल्याणकारी नीति बनाने तथा अधूरे प्रेस भवन के निर्माण हेतु 22 लाख रुपये की मांग रखी गई थी। कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि प्रत्येक माह के अंतिम सोमवार को नियमित बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा और समाधान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, हर सोमवार को प्रेस भवन में सदस्यों की नियमित बैठक भी आयोजित की जाएगी।
पत्रकार कल्याण कोष पर बड़ा निर्णय
गंभीर बीमारी, दुर्घटना या आपदा की स्थिति में पत्रकारों को 25,000 से 50,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता देने का निर्णय भी लिया गया है।(कमेटियों का गठन और कार्यक्रमों की योजना)बैठक में सोशल एक्टिविटी, इवेंट मैनेजमेंट, निरीक्षण समिति, मनोरंजन आदि से जुड़ी उप-समितियों के गठन पर भी सहमति बनी। 30 मई को राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस पर समारोह आयोजित करने का फैसला लिया गया, जिसमें वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा और अनुभवी पत्रकारों के व्याख्यान भी होंगे।
प्रेस भवन में आयोजन के लिए शुल्क तय
भविष्य में किसी भी संगठन, NGO, राजनीतिक दल या शैक्षणिक संस्था द्वारा प्रेस भवन में कॉन्फ्रेंस आयोजित करने पर 1,000 रुपये शुल्क लेने का निर्णय लिया गया, जो भवन की मरम्मत आदि पर खर्च होगा।(वेबसाइट और डिजिटल डेटा प्रबंधन)प्रेस क्लब मंडी की वेबसाइट जल्द ही लॉन्च की जाएगी। पत्रकारों से अनुरोध किया गया कि वे अपना पासपोर्ट साइज फोटो और विवरण अध्यक्ष को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजें।
ग्रीन मंडी अभियान और अनुशासन पर सख्ती
मानसून में वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही, अनुशासनहीनता पर सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे पदाधिकारी की सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा।बैठक के अंत में अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आने वाले दिनों में प्रेस क्लब की गतिविधियों को और गति दी जाएगी। बैठक की कार्यवाही जॉइंट सेक्रेटरी सुरेंद्र शर्मा ने की। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूप लाल कौंडल, उपाध्यक्ष विनोद राणा, सरोज ठाकुर, मुख्य सलाहकार रजनीश हिमालयन, विशेष आमंत्रित दीपेंद्र मांटा, प्रेस सचिव राकेश शर्मा, विप्लव सकलानी, और कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र शर्मा, त्रिपुरारी संख्यान, हंस राज, देवेंद्र ठाकुर, धर्मवीर उपस्थित रहे ।