वल्लभ कॉलेज मंडी से डॉ. चमन प्रेमी और जिला लोक संपर्क अधिकारी हेमंत कुमार रहे मुख्य अतिथि
*वरिष्ठ पत्रकार डी.पी. गुप्ता ने अपना वक्तव्य रखा
मंडी।
मंडी प्रेस क्लब द्वारा शनिवार को प्रेस भवन रामनगर में पहली बार राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वल्लभ कॉलेज मंडी के डॉ. चमन प्रेमी और जिला लोक संपर्क अधिकारी हेमंत कुमार उपस्थित रहे। क्लब कार्यकारिणी द्वारा अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने हिन्दी पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और इसके भविष्य पर अपने विचार साझा किए। साथ ही यह प्रस्ताव भी पारित हुआ कि अगले वर्ष हिन्दी पत्रकारिता दिवस को बड़े स्तर पर मनाया जाएगा, क्योंकि वर्ष 2026 में ‘उदन्त मार्तण्ड’ के प्रकाशन के 200 वर्ष पूर्ण होंगे। मुख्य अतिथि डॉ. चमन प्रेमी ने कहा, “आज का दिन पत्रकारिता जगत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रेस क्लब मंडी द्वारा आयोजित इस समारोह में आमंत्रित किए जाने पर मैं आभारी हूँ। पत्रकार समाज की वह ताकत हैं, जिनकी जिम्मेदारियाँ अत्यधिक हैं। वे जनसमस्याओं को उजागर करते हैं, पर उनकी अपनी समस्याएँ भी गंभीर हैं। आज पत्रकार एक ‘वन मैन आर्मी’ की तरह कार्य कर रहे हैं।”उन्होंने आगे कहा कि भारत में लगभग 1.46 लाख अखबार प्रकाशित हो रहे हैं और करीब 900 समाचार चैनल सक्रिय हैं, लेकिन पत्रकारिता को अब वैज्ञानिक दृष्टिकोण से किए जाने की आवश्यकता है। समाज में चेतना लाने और विज्ञान के प्रचार-प्रसार की दिशा में भी पत्रकारों को कार्य करना चाहिए। जिला लोक संपर्क अधिकारी हेमंत कुमार ने आश्वासन दिया कि ऐसे आयोजनों के लिए विभाग की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।प्रेस क्लब अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने सभी को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दीं और ‘उदन्त मार्तण्ड’ के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “30 मई 1826 को कानपुर निवासी पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कोलकाता से ‘उदन्त मार्तण्ड’ का पहला अंक प्रकाशित किया था, जिससे हिन्दी पत्रकारिता का उद्भव माना जाता है।”मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार डी.पी. गुप्ता ने कहा कि “स्वतंत्रता संग्राम के समय क्रांतिकारियों के लिए समाचार पत्र सबसे बड़ा हथियार थे। उस दौर में जब अंग्रेजी, फारसी, उर्दू और बांग्ला भाषाओं में ही समाचार पत्र निकलते थे, हिन्दी में ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन ऐतिहासिक कदम था।”वरिष्ठ पत्रकार मुरारी शर्मा ने कहा कि “स्वतंत्रता संग्राम में हिन्दी पत्रकारिता की भूमिका सराहनीय रही है, लेकिन आज यह एक व्यवसाय के रूप में उभर रही है, जिस पर मंथन आवश्यक है।”
वरिष्ठ पत्रकार बीरबल शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सुझाव दिया कि “अगले वर्ष ‘उदन्त मार्तण्ड’ की द्विशताब्दी पर राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता दिवस को भव्य रूप से मनाने की योजना बनाई जाए।”वरिष्ठ पत्रकार अंकुश सूद ने वर्तमान समय की चुनौतियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आ रहे युवाओं को प्रशिक्षण की आवश्यकता है। कई लोग बिना किसी प्रशिक्षण के फेसबुक पर पेज बनाकर पत्रकारिता कर रहे हैं, जिन्हें समझाना जरूरी है कि पत्रकारिता समाज में क्या भूमिका निभाती है।”प्रेस क्लब की उपाध्यक्ष मोनिका ठाकुर ने सभी को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दीं और अगला आयोजन और भी भव्य रूप से करने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष भगत सिंह गुलेरिया ने किया जबकि कार्यवाही सचिव हंसराज सैनी ने संभाली। इस अवसर पर डीसी वर्मा, दीपेंद्र मांटा, रूप लाल कौंडल, विनोद राणा, सरोज ठाकुर, सोनिया शर्मा, रजनीश हिमालयन, राकेश शर्मा, विप्लव सकलानी, नरेंद्र शर्मा, रूप उपाध्याय, अजय सहगल, अजय रागड़ा, पुष्पराज, धर्मवीर, विनीता, अश्वनी कुमार व डीपीआरओ ऑफिस से शिव राम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।