110 बार रक्तदान कर निभाई समाज सेवा, होली उत्सव में भी निभाते हैं अहम भूमिका

मंडी के प्रसिद्ध समाजसेवी धर्मेंद्र राणा ने बुधवार को प्रेस क्लब मंडी को स्मार्ट टीवी भेंट किया। इसके अलावा केबल आपरेटर शरद मल्होत्रा द्वारा केबल कनेक्शन भी मुफ्त में उपलब्ध करवाया गया।जिससे पत्रकार अब मनोरंजन के साथ-साथ देश-दुनिया की खबरों से भी अपडेट रह सकेंगे। इस अवसर पर डीपीआरओ मंडी हेमंत कुमार और प्रेस क्लब के प्रधान सुभाष ठाकुर, विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रेस क्लब अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने धर्मेंद्र राणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मेंद्र राणा एक समर्पित समाजसेवी हैं, जिन्होंने मंडी शहर में गरीबों की सहायता के लिए कई कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि राणा द्वारा सेरी मंच में आयोजित होली उत्सव ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है, जहाँ हजारों लोग एकत्र होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हैं।धर्मेंद्र राणा अब तक 110 बार रक्तदान कर समाजसेवा में एक मिसाल कायम कर चुके हैं। वे हर समय जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे रहते हैं। इस मौके पर सचिव हंसराज सैनी, कोषाध्यक्ष भगत सिंह गुलेरिया,सहसचिव सुरेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मुरारी शर्मा, मुख्य सलाहकार रजनीश हिमालयन, उपप्रधान विनोद राणा, सरोज ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार दीपेंद्र मांटा, पुरुषोत्तम शर्मा, अमन अग्निहोत्री, प्रेस सचिव राकेश शर्मा, विप्लव सकलानी, धर्मवीर, दीक्षा ठाकुर, अजय सहगल, केपी पांजला सहित अनेक वरिष्ठ व कनिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *