मुख्य अतिथि डीसी अपूर्व देवगन बोले—पत्रकार समाज सेवा में भी निभा रहे अहम भूमिका
प्रेस क्लब सचिव // राकेश शर्मा
सावन माह के पावन अवसर पर प्रेस क्लब मंडी ने भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम पेश करते हुए शहर में खीर भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

 

डीसी अपूर्व देवगन ने खीर स्थल पर पहुंचकर भक्तों को अपने हाथों से खीर बांटी और आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सावन मास के अंतिम सोमवार के दिन  इस तरह के आयोजन शिव भक्ति और आस्था के प्रतीक हैं। यह देखकर खुशी होती है कि पत्रकार, खबरों की दुनिया के साथ-साथ समाज सेवा में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।


अध्यक्ष ने जताया आभार:
प्रेस क्लब अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने सभी पत्रकार साथियों और जिला उपायुक्त और अन्य सभी प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे।

खीर को तैयार करने के बाद सर्वप्रथम प्रेस क्लब के अध्यक्ष  सुभाष ठाकुर ने वरिष्ठ पत्रकार दीपेंद्र मांटा और प्रेस क्लब के सह प्रेस सचिव विप्लव सकलानी भूतनाथ मंदिर में खीर का भोग चढ़ा कर आए और  भूतनाथ मंदिर से वापिस किया हुआ खीर का प्रसाद खीर के सभी बड़ी वर्तनों में मिलाया ।

Oplus_16908288

 

भूतनाथ शिव मंदिर के साथ साथ भगवान माधो राय मंदिर में अध्यक्ष सुभाष ठाकुर के साथ वरिष्ठ पत्रकारों में से दीपेंद्र मांटा, सह सचिव सुरेंद्र शर्मा , अजय कुमार, सोनिया शर्मा पूजा अर्चना कर खीर का भोग चढ़ाया ।

Oplus_16908320

जिला उपायुक्त अपूर्व देवगण अपने कार्यकाल से पैदल दोपहर 1 बजे प्रेस रूम पहुंचे और वहां पर उनका सभी पत्रकारों ने स्वागत किया ।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित:
इस अवसर पर प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष भगत सिंह गुलेरिया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मनोनीत) रूप लाल कौंडल, ज्वाइंट सेक्रेट्री सुरेंद्र शर्मा, मनोनीत कोषाध्यक्ष विनोद राणा, पूर्व अध्यक्ष मुरारी शर्मा, अंकुश सूद, चीफ एडवाइजर रजनीश हिमालयन, डिप्टी चीफ एडवाइजर सोनिया शर्मा, प्रेस सचिव राकेश शर्मा, विप्लव सकलानी, वरिष्ठ पत्रकार दीपेंद्र मांटा, पुरुषोत्तम शर्मा, मेंबर नरेंद्र शर्मा, महेश शर्मा, चमन शर्मा, देवेंद्र ठाकुर, यश राज, धर्मवीर, पुष्प राज, राकेश राणा, मुकेश मेहरा, हिमांशु, काश्यप, अशोक कुमार, हरदेव हरि, अनिल शर्मा, तरनदीप, हंस राज, जागृति, डिम्पल, अजय कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *