प्रेस क्लब मंडी , सेवा भारती और एचएमआरयू ने संयुक्त रूप से फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया ।
श्री हरिहर हास्पिटल, हिमाचल डेंटल कॉलेज और सरकारी क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मुहैया करवाई अपनी सेवाएं
लोग बोले- बेहतरीन मिली सुविधाएं, भविष्य में भी होना चाहिए इस तरह का आयोजन
प्रेस क्लब मंडी जब से नई कार्यकारिणी नियुक्त हुई i नए नए कार्य किए जाने लगे हैं, भविष्य में शिक्षण संस्थानों में ऐसे विभिन्न कार्यों की योजना बनाई जाएगी ।
प्रेस क्लब मंडी, सेवा भारती और हिमाचल मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में बाड़ी गुमाणू स्थित सेवा भारती के छात्रावास में रविवार को एक बहु-विशेषज्ञ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 130 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कैंप में जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की वहीं उनके टेस्ट भी मौके पर ही करके दवाईयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। एडीसी मंडी रोहित राठौर ने भी शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। उन्होंने सेवा भारती छात्रावास के बच्चों से मुलाकात करके उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। रोहित राठौर ने कहा कि संयुक्त रूप से आयोजित किए गए इस कैंप के माध्यम से ग्रामीणों को घर द्वार पर विशेषज्ञों की सेवाओं का लाभ मिला है। उन्होंने इसके लिए प्रेस क्लब, सेवा भारती और एचएमआरयू को बधाई दी।
बॉक्स
प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने कहा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए मीटिंग 22 मई को फैसला लिया था कि बाड़ी गुमाणु सेवा भारती केंद्र में यह शिविर आयोजित किया जाएगा। मैडिकल शिविर में 130 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाया और उन्हें मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने किया और अपने स्वास्थ्य की जांच भी करवाई। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया । अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने स्वास्थ्य शिविर में सेवाएं देने वाले सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों, एमआर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र ठाकुर जिन्होंने ब्रांडेड दवाइयों को इस स्वास्थ्य शिविर में मुफ्त वितरित की गई उन सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ प्रेस क्लब मंडी के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ पत्रकार साथियों ने धूप में अपनी सेवाएं दे कर प्रेस क्लब के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मेहनत की गई उन सभी का आभार , और सेवा भारती के अध्यक्ष श्री ख़ेम चंद शास्त्री, और उनके संगठन मंत्री राकेश कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा इस शिविर में अपनी सेवाएं दी उन सभी का आभार व्यक्त किया गया । सुभाष ठाकुर ने कहा कि प्रेस क्लब मंडी पहली बार ऐसे आयोजन करने लगे है जो आज से पहले प्रेस क्लब मंडी में नहीं हुए पा रहे थे।
बॉक्स
प्रेस क्लब मंडी के सचिव हंस राज सैनी ने कहा कि यह क्लब का पहला कैंप था लेकिन भविष्य में इस क्रम को लगातार जारी रखने का प्रयास किया जाएगा। भविष्य में शिक्षण संस्थानों में इस तरह के कैंप लगाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। सेवा भारती के अध्यक्ष खेम चंद शास्त्री ने कहा कि सामूहिक रूप से किए गए इस प्रयास से आम जनता को लाभ मिला है और इस प्रयास को भविष्य में भी जारी रखने का प्रयास किया जाएगा।
बॉक्स
वहीं, कैंप में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने आए लोगों ने इसका पूरा लाभ उठाया। सुरेश गुप्ता और प्रतिभा ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर जो सुविधाएं कैंप के माध्यम से मुहैया करवाई गई, वे तारीफ-ए-काबिल हैं। भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
शिविर में श्री हरिहर अस्पताल गुटकर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक अपनी सेवाएं दी। विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ. कमल के. सिंह (यूरोलॉजिस्ट), डॉ. पीसी. राणा (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. नवीन कुमार (गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट), डॉ. हरीश एचबी (न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. उमेश चंदेल (मेडिसिन), डॉ. पंकज मंगोत्रा (हड्डी रोग), डॉ. अविनाश कुमार (सर्जन), डॉ. विकास (बाल रोग), डॉ. आनंद राजन (फिजियोथेरेपी), डॉ. विनीत शर्मा (मानसिक रोग), डॉ. विक्रांत कुमार (ईएनटी) और हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर की दंत चिकित्सकों की टीम शामिल रही।