मंडी, 7 अप्रैल 2025: प्रेस क्लब मंडी का 23वां स्थापना दिवस सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 7 अप्रैल 2002 को स्थापित इस क्लब के इतिहास को याद करते हुए संस्थापक सदस्य में से एक स्वर्गीय हेमकांत कात्यायन को श्रद्धांजलि दी गई और पत्रकारिता के सामाजिक प्रभाव पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब के संस्थापक सदस्य हेम कांत कात्यायन को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद अन्य संस्थापक सदस्यों डी.पी. गुप्ता, मुरारी शर्मा और के.सी. शास्त्री ने क्लब के गठन और उसके विकास यात्रा से जुड़े संस्मरण साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे क्लब ने पत्रकारिता के माध्यम से स्थानीय समाज में बदलाव लाने का प्रयास किया है।
इस अवसर पर केक काटकर समारोह को रंगारंग बनाया गया। क्लब के नवनियुक्त प्रधान सुभाष ठाकुर, उपप्रधान मोनिका ठाकुर और कोषाध्यक्ष भगत सिंह गुलेरिया इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों ने समाज में पत्रकारिता की भूमिका, चुनौतियों और नैतिक ज़िम्मेदारियों पर गहन चर्चा की। साथ ही प्रेस क्लब के भविष्य और नई गतिविधियों पर भी सार्थक विचारों का आदान प्रदान हुआ। नए प्रधान सुभाष ठाकुर ने इस मौके पर पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्हें कहा कि “पत्रकारिता सत्य और निष्पक्षता का प्रहरी है। प्रेस क्लब मंडी इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।” यह भी घोषणा की गई कि कार्यकारणी के अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर क्लब के दर्जनों सदस्यों ने हिस्सा लेकर संस्था की एकजुटता का परिचय दिया।
इस मौके पर प्रेस क्लब मंडी के सदस्यों ने न केवल अपने इतिहास को याद किया, बल्कि भविष्य की दिशा तय करते हुए पत्रकारिता के मूल्यों को मज़बूती से थामने का संकल्प भी दोहराया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ख़ेम चंद शास्त्री, दीपेंद्र मांटा, नरेंद्र शर्मा, रूप लाल कौंडल, रजनीश हिमालियन, त्रिपुरारी संख्या, ,राधा कृष्ण वर्मा, के पी पांजला, मुकेश ठाकुर, विनोद राणा, सुरेन्द्र शर्मा,,अजय रांगडा , पुष्पराज, राकेश शर्मा,धर्मवीर, राजन पंछी, विप्लव सकलानी, देवेंद्र ठाकुर, हंस राज, धर्मवीर, विनीता ठाकुर,युगल , सोनिया शर्मा गौरव वर्मा , सहित अन्य कई पत्रकार उपस्थित रहे।